CBSE CTET Result 2023 Update: लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स को सीबीएसई बोर्ड के सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 के रिजल्ट रिलीज होने का इंतजार है. ये नतीजे सीटीईटी पेपर वन और पेपर टू के लिए जारी होने हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये परीक्षा दी हो, वे जान लें कि परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे. इस बारे में बोर्ड ने अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिज्लट इस महीने के अंत तक यानी 30 सितंबर तक रिलीज हो सकता है. लेटेस्ट अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

यहां से कर पाएंगे चेक

कुछ जगहों पर तो ये भी खबर है कि सीटीईटी रिजल्ट उसके पहले भी जारी हो सकता है. इसका बेस्ट तरीका ये है कि समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें. यहीं से आपको सारी इंफॉर्मेशन भी मिल जाएगी और यहीं से आप परिणाम भी देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता ये है – ctet.nic.in.

रिलीज होने के बाद ऐसे करें चेक

  • सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 2023 के नतीजे रिलीज होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ctet.nic.in पर.
  • यहां होमपेज पर CTET Result लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करने पर जो नया पेज खुले उस पर अपने डिटेल जैसे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें और एंटर कर दें.
  • इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
  • यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो आगे के लिए प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं.
  • इस बारे में कोई भी जानकारी पाने के लिए केवल वेबसाइट पर ही जाएं.

इस डेट पर हुआ था एग्जाम

सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त के दिन किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल करीब 29 लाख से ज्यादा कैंडिडे्टस ने एग्जाम में भाग लिया है. आंसर-की 15 सितंबर को जारी हुई थी, अब रिजल्ट की बारी है. 

यह भी पढ़ें: कम उम्र में ही शिवानी बनीं UPSC टॉपर, ये दी तैयारी करने वालों को सलाह 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *