Modinagar तिबड़ा रोड स्थित बाग कॉलोनी में श्री गणेश पूजा उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। सुबह शाम भगवान श्री गणेश की आरती के अलावा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है।
श्री गणेश पूजा उत्सव के सहयोगी एंव समाज सेवी मुकेश गुप्ता ने बताया कि 31 अगस्त से श्री गणेश पूजा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 9 सितंबर को विधि पूर्वक धूमधाम के साथ भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति का गंगनहर मुरादनगर पर विसर्जन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 8 सितंबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में प्रसाद का वितरण हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में हरीकिशन गोयल, कृष्ण, शिवांश गुप्ता, अश्वनी पाल, मनोज, हरीओम, मनोज व संजय आदि का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।
Disha Bhoomi
