मेरठ

परतापुर थाने मे भाकियू टिकेत के कार्यकर्ताओ की ओर से चल रहे धरना प्रदर्शन मे नया मोड सामने आया है रविवार को मोहद्दीनपुर मे रहने वाले दीपक राणा के आवास पर एक महापंचायत हुई जिसमे मोहिउद्दीनपुर गन्ना सोसायटी से जुड़े करीब 500 किसानों तथा तमाम निर्विरोध निर्वाचित डेलीगेट, डेलीगेट प्रत्याशी, ब्लॉक प्रमुख और ग्राम प्रधानों सहित विभिन्न समाज सेवियों ने भाग लिया।महांपचायत में एक स्वर से मोहिउद्दीनपुर गन्ना विकास समिति के डेलीगेट पद के पर्चे रद्द होने के विरोध में भाकियू टिकैत की ओर से परतापुर थाना परिसर में चल रहे धरने की कड़ी आलोचना की।महांपचायत मे वक्ताओ ने कहा कि धरना प्रायोजित है। चुनाव अधिकारी निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया चला रहें है। धरना देकर उन पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि कुछ दलाल अपने निजी स्वार्थ साधने के लिए परतापुर थाने में धरना दे रहें है। उन्होंने कहा कि वह भी किसान है और बाबा टिकैत के समय से भारतीय किसान यूनियन से जुड़े हैं। उन्होंने भी कई आंदोलन किए हैं, मगर कभी किसी के व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए प्रशासन पर दबाव नहीं बनाया। महापंचायत में इस धरने प्रदर्शन को कसानों को प्रताड़ित करने वाला आंदोलन बताया है। वक्ताओं ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में पूरे प्रदेश में खामी बताई जा रही है तो फिर केवल मोहिउद्दनपुर गुन्ना विकास समिति को ही क्यों मुददा बनाया जा रहा है। पंचायत में आंदोलन करने वालों की नियत में खोट होने का आरोप लगाया है। आरोप है कि यह प्रदर्शन प्रशासन पर दबाव बनाकर चुनाव प्रक्रिय बाधित करने के लिए हो रहा है। रविवार को आयोजित हुई इस किसानों की महापंचायत में वक्ताओं ने प्रदर्शनकारियों को चेताया है कि वह अत्याचार बिलकुल बर्दाशत नहीं करेंगे और इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे। महांपचयत की अध्यक्षता शौराज सिंह नेहरा और संचालन नवाब सिंह लखवाया ने किया। इस अवसर पर एडवोकेट लोकेन्द्र, विजय प्रधान, रविभारत चिकारा, बिल्लू प्रधान, नरेन्द्र ठेकेदार, नितिन प्रमुख, विरेन्द्र चेयरमैन, सोनू पंडित, अनिल प्रमुख, गौरव प्रमुख, पम्पोस गून, अमित चौधरी, युद्धवीर सिंह व अशोक पोसवाल आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *