मोदीपोन चौकी के पास शुक्रवार की शाम को बाइक सवार दो लोगो ने भाजपा जिलाध्यक्ष की कार में पत्थर मार दिया, जिसमें उनकी कार का पिछला शीशा टूट गया। घटना के वक्त कार में जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, उनका गनर और चालक थे। वे बाल-बाल बच गए। मामले में जिलाध्यक्ष ने थाने में शिकायत दी है। एक आरोपित को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपित को नशे में धुत बताया जा रहा है

भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंहल शुक्रवार की शाम को फरीदनगर में आयोजित कार्यक्रम में जा रहे थे। जिलाध्यक्ष के अलावा कार में मंडल अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, उनके गनर बैठे थे। जब वे हापुड़ रोड पर मोदीपोन चौकी के निकट पहुंचे तो बाइक सवार युवक ने उनकी कार में पीछे से पत्थर मार दिया। इसमें उनकी कार का पिछला शीशा टूट गया। चालक ने कार रोकी और उनके गनर ने दौड़कर एक आरोपित को पकड़ लिया। जबकि, दूसरा मौका पाकर फरार हो गया। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। आरोपित को पकड़कर मोदीपोन चौकी पर दे दिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी। इस बारे में एसएचओ जयकरण सिंह का कहना है कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। वह शराब के नशे में धुत है। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अंशुल निवासी पट्टी गांव बताया है।  जिलाध्यक्ष दिनेश सिंहल का कहना है कि जिस तरह से उन पर हमला किया गया है , उससे लग रहा है कि उन्होंने सोची समझी साजिश के तहत हमला किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here