गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है ऐसी ही एक वारदात गुरुवार को सिहानी गेट कोतवाली क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन स्थित ज्वेलर्स शोरूम में घटी। यहां करीब छह नकाबपोश बदमाश शोरूम में घुस आए और उसे लूटने का प्रयास किया।

जब शोरूम के लोगों ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद लोग दहशत में है और जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं।
जब बदमाश शोरूम के बाहर पहुंचे तभी उनका इरादा भांपते हुए ज्वेलर्स और उनके दो भाई व एक परिचित ने बदमाशों को शोरूम में नहीं घुसने दिया और उनका डटकर मुकाबला किया। अपने आप को कमजोर पाकर बदमाशों ने कई गोलियां चलाईं और फरार हो गए। सभी बदमाश स्कूटी और बाइक से पहुंचे थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here