Home Crime News गाजियाबादः थर्मल स्कैनिंग के नाम पर की गयी बुजुर्गो से ठगी

गाजियाबादः थर्मल स्कैनिंग के नाम पर की गयी बुजुर्गो से ठगी

0


गाजियाबाद: खुद को क्राइम ब्रांच से जुड़ा बताकर बदमाशों ने टहलने निकले बुजुर्ग दंपती को ठग लिया। मामला  गाजियाबाद का है। यहां पर स्वर्णजयंती पार्क के पास ठगों ने पीड़ितों को रोक लिया। थर्मल स्कैनर से उनके शरीर का तापमान नापा। चेकिंग के नाम पर महिला के कंगन उतरवाए और उन्हें लेकर फरार हो गए। गहनों की कीमत करीब 3 लाख रुपये है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि 19 सितंबर को यह घटना होने के बाद से वह लगातार थाने के चक्कर लगा रहे थे। 24 सितबर को उनकी रिपोर्ट दर्ज की गई है।

नीति खंड-2 में रहने वाले इलेक्ट्रिकल गुड्स के कारोबारी महेंद्र रस्तोगी पत्नी विमलेश के साथ स्वर्णजयंती पार्क टहलने गए थे। उन्होंने बताया कि वहां 3 युवक खड़े थे। उन्होंने खुद को क्राइम ब्रांच से बताकर चेकिंग के लिए रोका। वे उन्हें पुलिसवाला समझकर रुक गए। उन्होंने थर्मल स्कैनर से दोनों का तापमान चेक किया और फिर चेकिंग की।

इसके बाद बदमाशों ने एक रजिस्टर में उनका नाम-पता नोट किया। एक युवक उनकी पत्नी से बात करने लगा। उसने कंगन उतारकर रखने के लिए कहा। बदमाशों ने कंगन लेकर एक कागज में रखे और धोखे से उन्हें बदल दिया। इस बारे में जानकारी होने पर वह वापस गए, लेकिन बदमाश मौके पर नहीं मिले।

महेंद्र रस्तोगी ने बताया कि 19 सितंबर को ही शक्ति खंड में 2 और मंगल चौक पर इसी तरह 1 वारदात हुई। इतनी घटनाओं के बाद भी पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। सीनियर सिटिजन होने के बावजूद उन्हें 5 दिन तक थाने के चक्कर लगवाए गए। तब जाकर रिपोर्ट दर्ज की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here