कोरोना के साए में खेले जा रहे आईपीएल के 13वें सीजन में केवल 10 दिन ही दो-दो मुकाबलें होंगे, जिसकी शुरुआत  RR और RCB के बीच आज होने वाले पहले मैच से होगी। तो वही दूसरी ओर शाम को DC और KKR के बीच दूसरा मुक़ाबला खेला जाएगा. पहली बार दिन के उजाले में खेले जाने वाले मैच में ओस नहीं बल्कि खिलाड़ी यूएई की गर्मी और उमस से निपटेंगे। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3:30 बजे से शुरू होगा। RR और RCB दोनों ने अब तक तीन मैचों में से दो में जीत दर्ज की है।

Rajasthan Royals

अपने पहले दो मैच शारजाह के अपेक्षाकृत छोटे मैदान पर खेल थे जहां उसने धमाकेदार जीत दर्ज की, लेकिन दुबई में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ बदली परिस्थितियों से उसके खिलाड़ी सामंजस्य बिठाने में नाकाम रहे और उसे हार का सामना करना पड़ा। अबुधाबी का मैदान भी बड़ा है और रॉयल्स दुबई के अनुभव का यहां फायदा उठाना चाहेगा।

Royal Challengers Banglore

विराट सेना का भी इस मैदान पर यह पहला मैच होगा। आरसीबी ने भी अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसे अपने क्षेत्ररक्षण और डैथ ओवरों की गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है। नवदीप सैनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर में कसी गेंदबाजी की, जिससे उनकी टीम दो अंक जुटाने में सफल रही, लेकिन मैच में आरसीबी ने अंतिम चार ओवर में 79 रन लुटाए थे जो विराट कोहली की टीम के लिए चिंता का विषय है। आरसीबी ने पिछले मैच में इसुरू उडाना, एडम जंपा और गुरकीरत मान को टीम में रखा था और उनके अंतिम एकादश में बने रहने की संभावना है। वॉशिंगटन सुंदर से गेंदबाजी का आगाज कराने का दांव पिछले मैच में चल गया था।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:

विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, पार्थिव पटेल, आरोन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडीक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जंपा।

राजस्थान रॉयल्स:

जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, महिपाल लोमरोर, ओसाने थॉमस, रेयान पराग, यशस्वी जायसवाल अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम करन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी, जोफ्रा आर्चर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here