आईपीएल 2020 का सातवां मुकाबला आज यानी शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। एक तरफ उम्रदराज खिलाड़ियों से भरी चेन्नई की टीम तो दूसरी तरफ युवा क्रिकेटरों से सजी दिल्ली कैपिटल्स। दोनों टीमों के बीच का मुकाबला आज शानदार होने वाला है।चेन्नई की टीम इस सीजन का अपना तीसरा मैच खेल रही है तो वहीं दिल्ली का यह दूसरा मैच है। बता दें कि चेन्नई को पहले मैच में जीत जबकि दूसरे में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, दिल्ली ने अपना पहला मैच पंजाब के खिलाफ सुपर ओवर में जीता था।

इतने सालों में अपने शानदार प्रदर्शन से चेन्नई ने इस बात को साबित कर दिया है कि कौशल और टेंपरामेंट की जगह कोई नहींं ले सकता। चेन्नई के मुकाबले दिल्ली की टीम के पास खेल से सभी विभागों में गहराई है, जिसकी इस सत्र में काफी परीक्षा होनी है। चेन्नई ने भले ही राजस्थान के खिलाफ अपना पिछला मैच गंवा दिया हो, लेकिन फाफ डुप्लेसिस ने इस सीजन के शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। चेन्नई के लिए दूसरे मैच में शेन वॉटसन भी कुछ लय में नजर आए। मगर दिक्कत की बात यह है कि मुंबई के खिलाफ शानदारी पारी खेलने वाले अंबाती रायुडू चोटिल हो गए।

दोनों टीम इस प्रकार हैंः

चेन्नई सुपर किंग्स:

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसी, शेन वाटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी एंगिडि, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनेर, जोश हेजलवुड, शारदुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, के एम आसिफ, मोनू कुमार, आर साइ किशोर, ऋतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा।

दिल्ली कैपिटल्स:

श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमेयर, कगिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप लामिछाने, कीमो पॉल, डैनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिच नोर्जे, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here