इंडियन प्रीमियर लीग को खत्म हुए अभी चंद महीने ही गुजरे हैं। अब रेगिस्तान में दोबारा चौके-छक्के बरसने वाले हैं। नए साल में अबुधाबी में टी-10 लीग का आयोजन होने जा रहा, जहां दुनिया के कई धाकड़ खिलाड़ी अपनी मौजदूगी से साल 2021 का स्वागत करेंगे। यह 10 ओवर्स का पहला टूर्नामेंट है जिसे आईसीसी और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड से मंजूरी मिली हुई है।

28 जनवरी से छह फरवरी के बीच होने चौथे टी-10 टूर्नामेंट में क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी और ड्वेन ब्रावो जैसे दुनिया के शीर्ष क्रिकेटर भाग लेने वाले हैं। पूरा टूर्नामेंट जैद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीमित ओवरों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक गेल टीम अबुधाबी के आइकन खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरेंगे।

अफरीदी कलंदर्स के आइकन खिलाड़ी होंगे। ब्रावो दिल्ली बुल्स, आंद्रे रसेल नार्दर्न वारियर्स और सुनील नरेन डेक्कन ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेलेंगे। जो अन्य प्रमुख खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे उनमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (मराठा अरेबियन्स), श्रीलंका के तिसारा परेरा (पुणे डेविल्स) और इसुरु उडाना (बांग्ला टाइगर्स) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *