Modinagar स्थानीय निकाय चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। नगर पालिका के क्षेत्र का परिसीमन तेजी से चल रहा है चर्चा है कि सीटों के आरक्षण पर मंथन चल रहा है। इस वर्ष के अंत में होने वाला नगर निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव-2024 का सेमीफाइनल माना जा रहा है।
शहर में नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है। हालही में सोशल मीडिया पर निकाय चुनाव का एक फर्जी कार्यक्रम भी जारी हो गया था, लेकिन माना जा रहा है कि निकाय चुनाव नवंबर में हो सकते हैं। निकाए चुनाव को लेकर नगर पालिका का आरक्षण और परिसीमन अक्टूबर तक फाइनल करने पर मंथन चल रहा है।् इसके लिए सरकार से लेकर चुनाव आयोग तक अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। निकाय चुनाव को लेकर सभी की निगाहें लगी हुई हैं। ऐसे में चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं। संभावित चेयरमैन पद व सभासद पद के संभावित उम्मीदवार व सियासी दल लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने की कोशिश में जुटे हैं।
सीमा विस्तार कार्यों को करने में लगी
अभी तक राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से निकाय चुनाव कराने के संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है, क्योंकि राज्य सरकार नगर पंचायत के गठन के साथ ही नगर निकायों के सीमा विस्तार कार्यों को करने में लगी है। इसके बाद ही राज्य निर्वाचन आयोग राज्य सरकार अधिसूचना को प्रस्ताव भेजेगा।
सोशल मीडिया पर फर्जी कार्यक्रम वायरल
नगर निकायों में चुनाव की तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं। मगर करीब पांच दिन पहले नगर निकाय चुनाव का फर्जी कार्यक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसको लेकर काफी चर्चाएं शुरू हो गई। यह फर्जी वायरल पोस्ट पिछले चुनाव की बताई जा रही है।