आज से 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाना है, लेकिन टीकाकरण महाअभियान के शुरू होने से पहले ही उस पर ‘ग्रहण’ लगता नजर आ रहा है। पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, झारखंड, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश आदि राज्यों ने टीकों की कमी का हवाला देते हुए टीकाकरण अभियान को टाल दिया है। इससे पहले, बिहार, पंजाब और महाराष्ट्र ने गुरुवार को ही टीकाकरण अभियान टालने की घोषणा की थी। उन्होंने शुक्रवार को भी अपनी बात दोहराई। हालांकि, महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर वैक्सीन लगेगी।

दिल्ली के निजी अस्पतालों में आज से टीकाकरण

दिल्ली के कुछ बड़े निजी अस्पतालों में आज से 45 साल से कम उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा। दिल्ली के मैक्स, अपोलो और फोर्टिस अस्पताल ने आज से ही 45 से कम उम्र के लोगों को टीका लगाने का निर्णय लिया है। इसके लिए अस्पतालों ने सीधे वैक्सीन निर्माताओं से कुछ स्टॉक मंगवाया है। हालांकि, दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में आज से वैक्सीनेशन नहीं होगा। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि टीकाकरण के लिए हमारे पास टीके नहीं हैं और इनकी खरीद के लिए उत्पादकों को ऑर्डर दे दिए गए हैं। हालांकि, मंत्री ने कहा कि इस श्रेणी में आने वाले लोगों को टीका देने की तैयारी पूरी हो चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्पादकों ने दिल्ली सरकार को फिलहाल टीका आपूर्ति कार्यक्रम उपलब्ध नहीं कराया है।

इतने लोगों ने कराया पंजीकरण

1 मई से टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर 28 अप्रैल शाम 4 बजे से पंजीकरण शुरू हो गए थे। शुक्रवार की सुबह तक 2.45 करोड़ लोग अपना पंजीकरण करा चुके थे, लेकिन खबर है कि ज्यादातर राज्यों में टीकाकरण के लिए स्लाट नहीं दिए जा रहे हैं। देश में अब तक 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को 15.48 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी हैं।

यूपी में आज से तीसरा चरण शुरू, 18+ को लगेगी वैक्सीन

उत्तर प्रदेश में आज से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी। यूपी के 10 अस्पतालों में 3,000 लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसकी तैयारियां स्वास्थ्य विभाग ने देर रात तक पूरी कर ली हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह के मुताबिक, यह टीका सिर्फ उन्हीं लोगों को लगाया जाएगा, जिन्होंने कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर अपना पंजीकरण कराया है। जिन लोगों को स्लॉट नहीं मिला, उनके लिए शुक्रवार शाम से स्लॉट खोला गया है। सभी लोग समय व अस्पताल का चयन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *