दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि अस्पतालों में 22 वेंटिलेटर के साथ वाले ICU बेड बढ़ाए जाएं जबकि 641 बिना वेंटीलेटर के ICU बेड बढ़ाए जाएं.
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के तेज़ी से बढ़ते आंकड़ों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल का दौरा किया. दिल्ली में हो रही आईसीयू बेड की किल्लत को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने घोषणा की कि अगले दो दिनों में 232 आईसीयू बेड जीटीबी अस्पताल में बढ़ाए जाएंगे इसके साथ ही अगले कुछ दिनों में दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 663 आईसीयू बेड बढ़ाए जाएंगे.
दिल्ली सरकार के 11 अस्पतालों में ICU बेड्स की संख्या बढ़ाई जायेगी. इससे संबंधित आदेश दिल्ली सरकार की ओर से जारी किया गया है. दिल्ली सरकार ने इन 11 अस्पतालों के मेडिकल डायरेक्टर और डायरेक्टर को ऑक्सीजन वाले बेड्स को ICU बेड में अपग्रेड करके ICU बेड्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश हैं. इस निर्देश को तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा गया है. दिल्ली सरकार के इन 11 अस्पतालों में इस समय कुल 1167 ICU बेड्स हैं जिनमे से 580 वेंटिलेटर के साथ हैं जबकि 587 बिना वेंटीलेटर के हैं.
दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि इन अस्पतालों में 22 वेंटिलेटर के साथ वाले ICU बेड बढ़ाए जाएं जबकि 641 बिना वेंटीलेटर के ICU बेड बढ़ाए जाएं. इससे दिल्ली सरकार के अस्पतालों में वेंटिलेटर के साथ ICU बेड की संख्या 602, बिना वेंटीलेटर के ICU बेड की संख्या 1228 हो जाएगी, और कुल बेड की संख्या 1830 हो जाएगी.