Disha Bhoomi

Modinagar नगर निकाय चुनाव आरक्षण को लेकर सुगबुगाहट फिर शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक नगर निकाय चुनाव में नए सिरे से आरक्षण तय किए जाने की तैयारी है।
2017 के पिछले चुनाव के आधार पर आरक्षण का फार्मूला अभी तय नहीं है। 2022 में नए सिरे से आरक्षण का ऐलान हो सकता है। इससे नगर पालिका वार्डों में आरक्षण का समीकरण पूरी तरह बदल जाएगा। सामान्य श्रेणी पिछड़े अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की सीटों के आरक्षण को लेकर सभी दलों और दावेदारों की गणित भी बिगड़ सकती है। मोदीनगर में इन दिनों पालिका चुनाव में आरक्षण को लेकर राजनीति गर्म है। लोगों में आरक्षण को लेकर चर्चा की अगर बात की जायें तो सबसे अधिक इस बार ओबीसी श्रेणी से चुनाव की तैयारी कर रहें प्रत्याशीयों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। ऐसे लोगों को अनुमान है कि हो न हो इस बार ओबीसी श्रेणी में ही पालिका अध्यक्ष पद की सीट होगी। इस कयास के बाद से करीब दर्जनभर से अधिक ओबीसी श्रेणी के लोगों ने चुनाव लड़ने के लिए मन बना लिया है और इतना ही नहीं अभी से ही ऐसे लोगों ने जनसंपर्क भी शुरू करते हुये मतदातओं को रिझाने का काम भी शुरू कर दिया है। दावे किए जा रहंे है कि इस बार ओबीसी सीट पर ही दाव खेला जायेंगा। इन दावों के बीच सामान्य व अनुसूचित श्रेणी से चुनाव लड़ने की बाट जोह रहंे लोगों में मामूली निराशा है लेकिन अभी वह पूरी से तरह से लखनऊ व अपने आकाओं के संपर्क में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *