Modinagar। गोविन्दपुरी कॉलोनी में बुधवार को भी व्यापारियों के विरोध बावजूद अतिक्रमण हटाओं अभियान जारी रहा। नगर पालिका परिषद द्वारा दिल्ली मेरठ मार्ग से लेकर सारा मार्ग तक दुकान के बाहर से अतिक्रमण हटा दिया। इस दौरान व्यापारियों व अधिशासी अधिकारी के बीच नोकझोंक भी हुई।
तहसील प्रशासन व नगर पालिका परिषद द्वारा इन दिनों नगर में अतिक्रमण हटाओं अभियान की शुरूआत कर रखी है। बुधवार को अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहा। गोविन्दपुरी कॉलोनी में दिल्ली मेरठ मार्ग पर केनरा बैंक से लेकर सारा मार्ग तक अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान दुकानदारों द्वारा दुकान के सामने किए गए पक्के निर्माण भी जेसीबी से ध्वस्त कर दिए। अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शिवराज सिंह व व्यापारियों के बीच काफी देर तक नोकझोंक भी होती रही। व्यापारियों का कहना था कि नगर पालिका के कर्मचारी निशान लगा दें और वह अपने आप ही अतिक्रमण हटा लेंगे। लेकिन पालिका के कर्मचारियों ने भारी पुलिस फोर्स के मौजदूगी में अतिक्रमण हटा दिया। अधिशासी अधिकारी शिवराज सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाओं अभियान शुरू करने से पहले ही व्यापारियों को नोटिस जारी कर दिया गया था, लेकिन एक भी व्यापारी ने अपने आप अतिक्रमण नहीं हटाया। उन्होंने बताया कि नगर में 21 स्थानों पर अतिक्रमण हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगे भी अतिक्रमण हटाओं अभियान जारी रहेंगा। इस दौरान पालिका, राजस्व व भारी पुलिस बल की टीम मौजूद रही।