मोदीनगर। सम्मपूर्ण लाॅकडाउन के बाबजूद कोरोना गाइडलाइन व कर्फ्यू का उल्लंघन करने के मामले में कुछ व्यापारियों व पुलिस के बीच जमकर नोकझोक हुई। जिलाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद व्यापारी द्वारा माफी मांगने के बाद मामला शांत हो गया।
गोविन्दपुरी की सुदामापुरी रोड पर एक व्यापारी ने शनिवार की सुबह करीब 12 बजे कोरोना कर्फ्यू व लाॅकडाउन के बाबजूद अपना प्रतिष्ठान खोला हुआ था। इसी बीच गोविन्दपुरी चौकी प्रभारी राजेश बाबू व अन्य पुलिस कर्मी गश्त करते हुए वंहा पंहुचे ओर दुकान बंद करायें जाने का आग्रह किया। इस बात पर व्यापारी भड़क गया ओर पुलिस से उलझने लगा। सूचना मिलने पर कुछ व्यापारी बंधु ओर भी मौके पर पंहुच गयें। पुलिस व व्यापारीयों के बीच कुछ देर तक हाथापाई भी हुई। इससे क्षुब्ध हो चौकी प्रभारी ने अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगाकर व्यापारी को सबक सिखाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल के हस्तक्षेप के बाद व्यापारी द्वारा पुलिस से माफी मांगने के बाद मामला शांत करा दिया गया।