Modinagar। सूबे के नगर विकास मंत्री के प्रदेश के नगरीय निकायों को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से नगरीयों निकायों में वर्चुअल कंट्रोल रूम संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी शिवराज ने बताया कि नगरीय निकायों में नियमित साफ सफाई, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता नाला नाली की सफाई, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र आदि की व्यवस्था को और अधिक सरल तथा सुदृढ़ बनाने के लिए नगर पालिका परिषद् में टोल फ्री नंबर कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा हैं। नगर पालिका परिषद मोदीनगर के कंट्रोल रूम का पालिका के कार्यालय अधीक्षक कुंज बिहारी शर्मा को प्रभारी बनाया गया है। नगर पालिका से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए पालिका के कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 18001803064 पर प्रातः 5 बजे से सुबह 9 बजे से समस्याओं की वर्चुअल कांफ्रेंस द्वारा शिकायत की जा सकती है। शिकायतों के समाधान के लिए अविलंब कारवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *