Modinagar अब यदि शहर में कोई स्ट्रीट लाईट खराब पडी है, तो पालिका चेयरमैन या प्रशासक उसकी समस्या का निराकरण नहीं करा सकते, इसके लिये लखनऊ में खोले गये कॉल सेंटर पर आपको शिकायत दर्ज करानी पड़ेगी। शिकायत दर्ज कराने पर कॉल सेंटर से केवल 48 घंटे के भीतर समस्या के हल होने की कॉल आती है, लेकिन यह कॉल हर दूसरे दिन शिकायतकर्ता के मोबाइल फोन पर बजेगी, और नतीजा शून्य रहेगा।
इसे लेकर शिकायतकर्ता परेशान हो रहें हैं। लाईट लगाने की एवज में ऐंजसी के कर्मी जाकर जमकर वूसली कर रहें हैं। दरअसल मोदीनगर शहर में कई जगह स्ट्रीट लाइट खराब हैं। कॉलोनियों के अंदर की सड़कों की लाइटे ज्यादा खराब हैं। पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी व विधुत विभाग की कमान संभाल रहें ललित त्यागी का कहना है कि अब लाईट की मरम्मत या लगाने का कार्य लखनऊ के माध्यम से हो रहा है।