New Delhi कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-2022 (सीयूईटी) से केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित 86 विवि के अंडरग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए 9,14,103 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। इनमें 6 लाख दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में प्रवेश चाहते हैं। सबसे अधिक आवेदनकर्ता यूपी से हैं। डीयू के बाद यूपी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के लिए 3,91,528 और इलाहाबाद विवि के लिए 2,33,799 ने आवेदन किया है। वहीं, जेएनयू के लिए 56,620 आवेदन आए हैं। दिलचस्प बात यह है कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब और नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए एक भी आवेदन नहीं आया है।
12वीं के अंक पर दाखिला मिलता था
देश के 22 केंद्रीय विवि, 12 राज्य विवि, 11 डीम्ड और 19 निजी विवि 2022-23 में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए पहली बार एकीकृत प्रवेश परीक्षा हो रही है। डीयू सहित कई विवि अब तक 12वीं के अंकों के आधार पर दाखिला देते थे या अलग-अलग प्रवेश परीक्षा होती थी। डीयू के बीकॉम ऑनर्स और बीकॉम के लिए हर साल कटऑफ सबसे अधिक रहती थी। इसी बार भी यही कोर्स लोकप्रिय रहे। इन दोनों कोर्सेज के लिए 2,23,149 आवेदन आए हैं। हालांकि बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग छात्रों की पसंद में पहले क्रम पर है। 65 कोर्स ऐसे हैं, जिनके लिए 30 हजार आवेदन आए हैं।