Modinagar – 01 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर बैन लगाए जाने के क्रम में स्थानीय डा० के० एन० मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर में एन सी सी कैडेट्स द्वारा शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कॉलेज कैंपस एवं खेल मैदान की साफ़ सफ़ाई की गई जिसमें प्लास्टिक बोतल, पोलोथीन, डिस्पोज़ल क्रोकरी, थर्माकोल आदि लगभग 112 किलो प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित कर नगर पालिका परिषद मोदीनगर के सहयोग से डिस्पोज़ल हेतु भेजा जाएगा। कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज प्लास्टिक कचरे को एकत्रित किया गया ताकि लोग इसके इस्तेमाल से स्वयं को दूर कर सके। कॉलेज के एन सी सी अधिकारी प्रवीण जैनर ने कहा कि हम सभी को भी जागरूक होने की आवश्यकता है जैसे ही कोई प्लास्टिक की थैली या संबंधित प्रतिबंधित सामग्री दे तो हम उसका उपयोग नहीं करके इसकी शिकायत करनी चाहिए क्योंकि हमारे पर्यावरण को प्रदूषित करने में सिंगल यूज़ प्लास्टिक सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है जो आगामी समय में भी पृथ्वी को प्रदूषित करती रहेगी। प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित करने में एन सी सी कैडेट्स चेतन, दिशान्त, शिवा, हिमांशु, लक्ष्य, सनन, मनन, मंजीत, शशांक आदि कैडेट्स का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *