Modinagar मातृभूमि सेवा संघ के तत्वाधान में रविवार कों गोविंदपुरी में शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
आयोजित कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित मोर्चे के जिलाध्यक्ष विनोद वैशाली ने स्वयं बलिदानियों की प्रतिमाओं कों साफ किया। मातृभूमि सेवा संघ के सदस्यों ने विनोद वैशाली कों स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कियाविनोद वैशाली ने कहा की मातृभूमि सेवा संघ निरंतर शहीदों. महापुरुषों की प्रतिमाओं पर स्वच्छता के साथ-साथ प्रतिमाओं के रख रखाव का कार्य भी कर रहा है। युवा पीढ़ी कों विशेषतः मातृभूमि सेवा संघ के साथ आकर इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता सिद्ध करनी चाहिए, ताकि समाज में देशभक्ति की भावना प्रबल हो सके। मातृभूमि सेवा संघ के संस्थापक विकास भारतीय ने कहा की बलिदानियों की प्रतिमा, केवल मिट्टी की मूर्त नहीं है अपितु बलिदानियों के त्याग, राष्ट्र निष्ठां और जीवटता का जीवंत प्रतीक है तथा राष्ट्रभक्ति के उद्धघोष यह बोध कराते है। राष्ट्र की स्वाधीनता हेतू बलिदानियों ने इन्ही नारों कों दोहराते हुए आजादी की लड़ाई लड़कर अपना जीवन उत्सर्ग किया था। इस अवसर पर पप्पन सैन, मोहित सोनी, पवन चौधरी, सिद्धार्थ ठाकुर, गुरमीत सिंह, आशुतोष सक्ससेना, नितिन शर्मा, खुशाल नेगी, पवन शर्मा, अविनाश झा, शिवम कोहली, पुनीत बत्रा, लोकेश डोडी आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *