Modinagar | एसआरएम एनसीआर कैंपस के एनसीसी कैडेट्स ने गांधी जयंती के अवसर पर मोदीनगर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस स्वच्छता अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के मुद्दो और प्रथाओ पर गहनता से बल देना था। जिससे समाज के अंदर स्वच्छता के प्रति जागरूकता आए और लोग अपने आसपास को स्वच्छ रख सकें।
इसके लिए एसआरएम के निदेशक डॉ0 संजय विश्वनाथन, डीन एकेडमिक डॉ0 डीके शर्मा, डीन कैंपस लाइफ डॉ0 नवीन अहलावत आदि ने सभी कैडेट्स को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर एनसीसी केयर टेकर डॉ0 संदीप कुमार व एनसीसी इंस्ट्रक्टर ज्योति सचदेवा आदि मौजूद रहंे।
