मोदीनगर। बरसात आने में चंद दिन ही शेष है। बाबजूद इसके नगर पालिका प्रशासन अभी तक भी नालों की सफाई नही करा पाया है। हर बार बरसात से पहले पालिका की ओर से नालों की सफाई कराई जाती है, लेकिन इस बार नाले अटे पड़े हैं। इसके चलते बरसात में शहर टापू बन सकता है।
लॉकडाउन में नालों की सफाई न हो पाना बरसात में शहर में जलभराव का कारण बन सकता है और जलभराव से नयी बीमारियां पनप सकती हैं। दरअसल हर बार बरसात से पहले नगर पालिका परिषद की ओर से पानी की निरंतर निकासी के लिए नालों की तलीझाड़ सफाई कराई जाती है। इस बार नालों की सफाई होना तो दूर इसका ठेका तक नहीं हुआ है। इस संबंध में नगर पालिका प्रशासन का कहना है कि लॉकडाउन के चलते योजना ही पास नहीं हुई तो नालों की सफाई का भी ठेका नहीं दिया जा सका। इसके बावजूद पालिका के सफाई कर्मचारियों की मदद से मुख्य नालों की सफाई का काम शुरू करा कराने की कवायद चल रही है।