मोदीनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अमित गोयल ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौपा ज्ञापन में सप्ताह में तीन दिन बाजार खोले जाने सहित कई मांगें की गई है।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अमित गोयल ने तहसीलदार उमाकान्त तिवारी को सौपे ज्ञापन में प्रदेश मुखिया योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि करोना महामारी को देखते हुए बाजार खोलने की शुरुआत में सप्ताह में 3 दिन व सीमित समय के लिए प्रतिष्ठान खोलने जाने, प्रदेश के बंद व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बिजली बिलों को पूर्णतया माफ करने, करोना काल में जिन भी जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों की कोरोना वायरस से मौत हुई है, उन व्यापारियों को प्रदेश सरकार द्वारा पांच लाख का उचित मुआवजा दें, खुदरा बाजार के आर्थिक हालात सुधार के लिए 3 माह तक विदेशी ऑनलाइन कंपनियों के माल बेचने हेतु पूर्णतया पाबंदी लगाई जायें व पुलिस द्वारा लॉकडाउन में जिन व्यापारियों पर प्रतिष्ठान खोलने के नाम पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं सरकार यह मुकदमे तुरंत वापस ले। इस दौरान व्यापारी नेता निर्दोष खटाना, महामंत्री संजीव शर्मा, रमेश खुराना, हिमांशु अरोड़ा, अधिवक्ता गौरव रूहेला, अधिवक्ता तुशांक जिंदल आदि उपस्थित रहे।