Modinagar | शहर के प्रसिद्ध किड्जी प्ले स्कूल में क्रिसमस-डे पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नन्हें-मुन्नें बच्चों ने अनेक सांस्कृति व रंगाररग कार्यक्रम प्रस्तुत कर शंमा बांध दी।
कार्यक्रम में हिस्सा लेने पंहुचे बतौर मुख्य अतिथि सैंट टेरेसा स्कूल की प्रधानाचार्य ब्लेसी पॉल, फादर मार्क लोबो गाजियाबाद से फादर राजा पीटर चीफ व अनिल जॉर्ज मौजूद रहें। नन्हें मुन्नें बच्चों ने मुख्य अतिथियों, अतिथियों सहित स्कूल के टीचर्स व प्रबंधकों के साथ केक काटकर क्रिसमस-डे मनाया। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अनमोल बंसल ने बताया कि इस पूरे सप्ताह को किडजी चैरिटी वीक के तौर पर मनाया जायेंगा। जिसमंे जरूरतमंद लोगों को कपड़े, जूते आदि वितरित कियें जायेंगा।