Modinagar | विकास खंड भोजपुर के प्रांगण में जिला मुख्य विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी गाजियाबाद व भोजपुर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सुचेता सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ब्लाॅक भोजपुर में आयोजित हुए कार्यक्रम में विकास खंड मुरादनगर की ग्राम पंचायतों से 30 जोड़ों व भोजपुर की ग्राम पंचायतों से 56 जोड़ों कुल 86 जोड़ों के विवाह धूमधाम से संपन्न कराये गयें। कार्यक्रम को संपन्न कराने में खंड विकास अधिकारी सुधीर कुमार, विकास अधिकारी समाज कल्याण अतुल कुमार व सहायक विकास अधिकारी पंचायत अमित कुमार सहित ब्लॉक स्टाफ ने जिम्मेदारी से भूमिका निभाई। इस मौके पर जिला मुख्य विकास अधिकारी, विक्रमादित्य मलिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह ने कार्यक्रम व की गई व्यवस्था की जमकर प्रशंसा की।