Disha Bhoomi

Modinagar | मोदीनगर तहसील क्षेत्र में गोविंदपुरी स्थित छाया पब्लिक स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र दीपांशु शर्मा ने गुवाहाटी, असम में हुए जूनियर राष्ट्रीय खेलों में भाला फेंक प्रतियोगिता में 69.28 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता है। दीपांशु शर्मा की इस कामयाबी पर विद्यालय परिसर में फूल-मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
दीपांशु ने बताया कि उसका अगला लक्ष्य जूनियर एशियाड व वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में देश के लिए सोना जीतना है। विद्यालय के प्रबंधक अखिलेश द्विवेदी ने कहा दीपांशु ने छाया स्कूल का ही नहीं मोदीनगर और उत्तर प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। वह आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नए कीर्तिमान रचेगा।
स्कूल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अरुण त्यागी ने कहा कि दीपांशु, मोदीनगर के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। इससे नए बच्चों को खेलों में बढऩे का जोश और जज्बा पैदा होगा।
दीपांशु की इस कामयाबी पर विधायक मंजू शिवाच, चेयरमैन अशोक महेश्वरी ,समाजसेवी विनोद महेश्वरी, ब्लॉक प्रमुख सुचिता सिंह, मयंक शर्मा, पिंकल गुज्जर देवराज शर्मा डॉ. बबली गुर्जर, समेत शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी हैं और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहंे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *