Modinagar। अप्रैल के द्वितीय पक्ष में राशन के साथ चना, तेल व नमक गोदाम में नहीं पहुंचा है। जबकि वितरण के लिए चावल व गेहूं पंहुचना शुरू हो गया है। अभी तक 28 अप्रैल से राशन वितरण किया जाना प्रस्तावित है। इसको देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस बार चना, नमक और तेल का वितरण नहीं हो पाएगा।
प्रदेश व केंद्र सरकार ने कोरोना के कारण जुलाई 2021 से मार्च 2022 तक दो बार राशन वितरण की व्यवस्था की थी। जिसमें प्रथम पक्ष में राशन कार्डधारकों को निःशुल्क चावल गेहूं के साथ चना तेल व नमक दिया जाता है। द्वितीय पक्ष में कार्डधारकों को केवल चावल व गेहूं दिया जाता है। विधानसभा चुनाव समाप्त होने पर प्रदेश सरकार ने अप्रैल 22 से सितंबर 22 तक दो बार निःशुल्क राशन वितरण करने की घोषणा की थी। प्रथम पक्ष में गेहूं चावल के साथ चना, तेल व नमक दिया जाएगा। द्वितीय पक्ष में केवल गेहूं व चावल दिया जाएगा। अक्टूबर 22 से माह में एक बार दो रुपये किलो गेहूं व तीन रुपये किलो चावल दिया जाएगा।
सरकार की घोषणा के बाद अप्रैल के प्रथम पक्ष में चना, तेल व नमक गोदाम में नहीं पहुंचा। सरकार के आदेश पर 12 अप्रैल से 26 अप्रैल तक प्रथम पक्ष में केवल गेहूं व चावल वितरण करने की व्यवस्था की है। द्वितीय पक्ष में राशन के साथ निःशुल्क चना, नमक व तेल दिया जाने की घोषणा की गई थी। द्वितीय पक्ष का राशन वितरण 28 अप्रैल से किया जाना प्रस्तावित है। अभी तक प्रदेश के किसी भी गोदाम में राशन के साथ वितरण के लिए चना, तेल व नमक नहीं पहुंचा है। जबकि गोदाम से 25 अप्रैल से राशन दुकानदारों को खाद्यान्न दिया जाएगा। सहायक पूर्ति अधिकारी ने कहा कि अभी तक चना, तेल व नमक वितरण को लेकर शासन ने कोई नया आदेश जारी नहीं किया है। द्वितीय पक्ष का राशन वितरण 28 अप्रैल से वितरण किया जाना प्रस्तावित है। गोदाम में गेहूं चावल तो पहुंच गया है, लेकिन चना, तेल व नमक नहीं पहुंचा है। कब यह पहुंच पाएगा, इसका शासन से कोई आदेश नहीं मिला है।
