मोदीनगर। मोदीनगर में करीब साढ़े तीन सौ करोड रूपये से अधिक की सीवरेज पाइपलाइन बिछाने के कार्यों में अनियमिताये उजागर होने पर प्रशासनिक से लेकर जनप्रतिनिधियो की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए मोदीनगर पालिका के चेयरमैन एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक माहेश्वरी ने जल निगम के मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर मांग की है कि इस योजना के अन्तर्गत होने वाला कार्य संतोषजनक नही हो रहा है, जगह जगह हुये गड्डे जानलेवा बन गये है, सड़क खुदाई से लेकर, निर्माण सामग्री, पाइपलाइन बिछाने व मैनहाल बनाने में किसी भी तरह के मानकों का ध्यान नही रखा जा रहा है। माहेश्वरी ने इस सारी योजना की जांच किसी उच्च तकनीकी टीम से करायें जाने की मांग की है। इस पत्र के सोशल मीडिया में भी वायरल होने पर शहर में बिछाई जा रही पाइपलाइन का कार्य संदेह व भ्रष्टाचार के घेरे में आ गया है। इस प्रकरण में अन्य जनप्रतिनिधियों व ईमानदार होने का दावा करने वाले लोगों की चुप्पी संदेहास्पद बन गयी है।
नगर पालिका मोदीनगर के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी का आरोप है कि जिन पालिका वार्डों मेें सीवरेज पाइप लाईन बिछाने के लिये सड़कों व खडंजो की तोडफोड का कार्य हुआ, उनके स्थान पर की गयी सडक निर्माण से लेकर खड़जे तीन माह के भीतर ही क्षतिग्रस्त हो चुके है। सीवरेज लाईन व पानी की पाईपलाइन एक साथ कर दी गयी है, भविष्य में जल प्रदूषित होने के कारण समस्या बन सकती है। सीवरेज का कार्य मानक के विपरीत होने के कारण मोदीनगरवासी परेशानी झेल रहे है। जनसमस्या को उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर सांसद डाॅ. सत्यपाल सिंह को भी अवगत कराकर उन्होंने किसी उच्च तकनीकि टीम से की जांच करायें जाने की मांग की है। इस बावत सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी का कहना है कि समस्या उनके समक्ष आई है, वह इस संबध में सांसद को अवगत कराकर जल निगम के अलावा अन्य विभागों की तकनीकी टीम के जरिये सर्वें कराकर रिपोर्ट तैयार करवाकर आरोपी ठेकेदार व फर्म के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *