Central Sanskrit University To Teach Law In Sanskrit: केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर में इस साल से कुछ नये कोर्स इंट्रोड्यूज होंगे. इसके तहत कानून की पढ़ाई संस्कृत में करायी जाएगी साथ ही हिंदी और इंग्लिश में भी करायी जाएगी. सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी, जयपुर इस साल से एलएलबी कोर्स शुरू करेगी. इस कोर्स में मूल धर्म ग्रंथों, धर्मशास्त्र और नये कानून सभी के बारे में पढ़ाया जाएगा. इससे छात्र पुराने आदर्शों के साथ नये मूल्यों को भी पढ़ेंगे और इसी अनुरूप न्याय करना सीखेंगे.

इंफ्रास्ट्रक्चर भी हुआ तैयार

भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार इस कोर्स को लॉन्च करने के लिए यूनिवर्सिटी ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए न केवल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिया गया है बल्कि मूट कोर्ट भी बन चुका है. इस साल से ही प्रवेश शुरू होंगे. सब कुछ ठीक रहा तो एकेडमिक सेशन 2024-25 से ही प्रवेश शुरू हो जाएंगे.

अभी इतनी सीटों पर मिलेगा प्रवेश

यूनिवर्सिटी ने फिलहाल 60 सीटों पर प्रवेश देने की योजना बनाई है. पहले सत्र में इतने ही स्टूडेंट्स को एडमिशमन मिलेगा. सेलेक्शन के लिए उन्हें प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन करेगा. जो कैंडिडेट इस प्रवेश परीक्षा में सफल हो जाएंगे, केवल उन्हें ही एडमिशन दिया जाएगा. अपडेट के लिए समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें.

पुराने समय से लें शिक्षा

इस कोर्स के तहत कैंडिडेट्स को ये भी सिखाया जाएगा कि पुराने समय में राजा-महाराजा, ऋषि, मुनि और पुरोहितों की मदद से कैसे सही फैसले करते थे. नये जमाने के कानून के साथ उसे मिलाकर पढ़ाया जाएगा ताकि कैंडिडेट्स सही न्याय को समझ सकें और वैसे ही आगे फॉल कर पाएं.

काउंसिल से मांगी गई अनुमति

इस बाबत केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया से अनुमति मांगी है. वहां से हां होते ही यूनिवर्सिटी इस कोर्स की पढ़ाई शुरू कर देगी. यूनिवर्सिटी की तरफ से तैयारी पक्की है और किसी प्रकार की देरी की गुंजाइश नहीं है.

यह भी पढ़ें: शिक्षकों के 11 हजार पद पर निकली भर्ती, डायरेक्ट लिंक की मदद से तुरंत करें अप्लाई 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *