Ghaziabad एशियन डवलपमेंट बैंक के वाइस प्रेसिडेंट शिक्सिन चेन ने गाजियाबाद के दुहाई स्थित रीजनल रैपिड रेल के डिपो में सेंटर ऑफ इनोवेशन ‘अपरिमित’ का उदघाटन किया। उन्होंने एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ दिल्ली से मेरठ तक 82 किलोमीटर लंबे आरआरटीएस कॉरिडोर पर विभिन्न स्थलों का दौरा भी किया। शिक्सिन चेन ने दिल्ली के सराय काले खां और आनंद विहार पर निर्माणाधीन स्टेशन का दौरा करते हुए मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन के लिए एनसीआरटीसी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इन स्टेशनों को इस तरह से डिजाइन किया गया है, ताकि इन्हें दूसरे परिवहन साधनों से जोड़ा जा सके। उन्होंने आनंद विहार में ‘सुदर्शन’ (टनल बोरिंग मशीन) की कार्य पद्धति देखी। यहां पर ऐसी तीन मशीनें दिन-रात बोरिंग कार्य में लगी हैं।
गाजियाबाद के दुहाई डिपो में एशियन डवलपमेंट बैंक के अर्बन क्लाइमेट चेंज रेजिलिएंस ट्रस्ट फंड से सेंटर फॉर इनोवेशन का निर्माण किया गया है। ये सेंटर रीजनल रैपिड रेल कॉरिडोर के डिजाइन, विकास और संचालन के लिए नई तकनीकें मुहैया कराएगा। उदघाटन कार्यक्रम में एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने कहा कि एडीबी और एनसीआरटीसी ने यात्री केंद्रित परियोजनाएं लागू की हैं। एनसीआरटीसी और एडीबी के बीच साझेदारी एक समृद्ध, समावेशी, सतत एशिया और प्रशांत का निर्माण करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *