Modinagar। अगर भारत के वीर सपूतों की बात कही जाती है, तो उनमें महाराणा प्रताप का नाम जरूर आता है। देश के पहले स्वतंत्रता सेनानी के रूप में माने जाने वाले महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई।
हरमुखपुरी स्थित एडवोकेट अरूण राघव के आवास पर महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर एक सूक्ष्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह राघव ने करते हुये कहा कि महाराणा प्रताप का जन्म सोलहवीं शताब्दी में राजस्थान में हुआ था। हिंदू कैलेंडर के अनुसार ज्येष्ठ मास की तृतीया तिथि को इस वीर सपूत का जन्म हुआ था। इस आधार पर ही महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जा रही है। कहा कि महाराणा प्रताप ने उस समय मुगल साम्राज्य के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी जब दूसरों ने अकबर के वर्चस्व को स्वीकार कर लिया था, तो उस समय वह उनके सामने झूके नहीं थे। अरूण राघव ने कहा कि इस खास मौके पर हम सब उनके शानदार विचारों को अपने जीवन का एक हिस्सा बनाएं। इस अवसर पर अनेक लोग मौजूद रहें।
