सीसीएसयू कैंपस और कॉलेजों में यूजी-पीजी कोर्सों में प्रवेश की अंतिम प्रक्रिया चल रही है। यूजी कोर्सों में जहां बीए में लड़कियों की संख्या लड़कों से आठ हजार ज्यादा है। वहीं, बीएससी के तीनों कोर्सों में लड़कियों की संख्या लड़कों से दो हजार अधिक है। हालांकि बीकॉम में लड़कों की संख्या 250 ज्यादा है। उधर, बीबीए, बीसीए, बीए-एलएलबी आदि प्रोफेशनल कोर्सों में लड़कों की संख्या ज्यादा है। पीजी कोर्सों की बात करें तो एमए, एमकॉम, एमएससी आदि में पहली ओपन मेरिट के प्रवेश चल रहे हैं।

स्पेशल बैक परीक्षा फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि आज

सीसीएसयू कैंपस-कॉलेजों में छात्र यूजी-पीजी की ट्रेडिशनल और प्रोफेशनल की अंतिम वर्ष-सेमेस्टर परीक्षा दे चुके हैं परंतु उनके पिछले वर्षों-सेमेस्टर में बैक है। इन सभी के परीक्षा फार्म भरे जाने की आज अंतिम तिथि है।

कैंपस-कॉलेजों में वार्षिक और सेमेस्टर के 80 से ज्यादा कोर्सों में सिर्फ फाइनल ईयर की परीक्षाएं आयोजित कराई गईं थी। 21 दिसंबर से यूजी-पीजी के ट्रेडिशनल, प्रोफेशनल, सेमेस्टर और बीएड फाइनल ईयर में ये परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं। इनके अतिरिक्त प्रोफेशनल कोर्सों के फार्म भी भरे जा रहे हैं। जो छात्र-छात्राएं फाइनल ईयर में पास हैं लेकिन उनकी पिछले सेमेस्टर या वर्ष में बैक हैं, वे भी स्पेशल परीक्षा के लिए सोमवार तक आवेदन कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *