चौधरी चरण सिंह विवि ने मेरठ-सहारनपुर मंडल में आठ जुलाई से नर्सिंग कोर्स की प्रस्तावित परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। ये पेपर सितंबर-अक्तूबर में कराए जाएंगे। विवि के अनुसार बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स का संशोधित कार्यक्रम जल्द ही घोषित होगा। नर्सिंग कोर्स के पेपर अब सितंबर-अक्तूबर में कराने की तैयारी है। विवि ने छात्रों को वेबसाइट के संपर्क में बने रहने के निर्देश दिए हैं।
सीसीएसयू से संबद्ध मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमएस, डिप्लोमा, डीएम कोर्स रेगुलर के पेपर दस जुलाई से होंगे। पेपर 16 जुलाई तक चलेंगे। परीक्षा केंद्र एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज रहेगा।
विवि कैंपस में जारी सेमेस्टर मूल्यांकन में मंगलवार को 22 हजार 295 कॉपियों की जांच हुई। विवि जल्द मूल्यांकन खत्म करते हुए रिजल्ट देने की तैयारियों में जुटा है। कोरोना संक्रमण से मार्च में मूल्यांकन को बदं कर दिया गया था।