CBSE Board Exams 2023: दिल्ली सरकार के स्कूलों में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की क्लास की प्री-बोर्ड परीक्षा की तारीखों के एलान कर दिया गया है. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय, डीओई की तरफ की ओर से जारी नोटिस के अनुसार प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर 2022 से किया जाएगा. ये परीक्षा सुबह और शाम दो पालियों में आयोजित की जाएगी.
आधिकारिक अद्यतन के अनुसार, डीओई 15 दिसंबर से प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा और 28 दिसंबर तक जारी रहेगा. सुबह और सामान्य पाली के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाएं सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी और परीक्षाएं इवनिंग शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. विषयवार बोर्ड परीक्षा की तारीखें संबंधित स्कूलों की ओर से छात्रों के साथ साझा कर दी जाएगी.
डीओई की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक किसी भी छात्र को परीक्षा पूरी होने से पहले उत्तर पुस्तिका जमा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और केवल 24 छात्रों को एक क्लास में बैठने की अनुमति प्रदान की जाएगी. इसके अलावा स्कूलों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि प्रत्येक कक्षा में एक निरीक्षक हो. स्कूलों को जोनल वितरण केंद्रों से प्रश्न पत्र लेने होंगे और जिला उप शिक्षा अधिकारियों को सीलबंद प्रश्न पत्र लेने देर से पहुंचने या पेपर जल्दी खोलने की मांग करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है.
जल्द जारी होगी मुख्य परीक्षा के लिए डेट शीट
रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीएसई की मुख्य परीक्षा की डेट शीट भी बेहद जल्द सामने होगी. सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 34 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कार्य है. इनमें से लगभग 18 लाख छात्र 10वीं और 16 लाख के करीब छात्र क्लास 12 की परीक्षा देंगे. डेट शीट रिलीज़ करने के बाद बोर्ड एडमिट कार्ड जारी करने के काम में लगेगा और 2023 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड तैयार कर आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in वेबसाइट पर अपलोड कर देगा.
News Reels
यह भी पढ़ें-
AIIMS Recruitment 2022: AIIMS में नौकरी पाने का शानदार मौका, 254 पद पर निकली है वैकेंसी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI