Modinagar दो वर्षों से लगातार वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से जुझते चले आ रहे छात्र छात्राओं ने विषम परिस्थतियों में भी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों में कोई कमी नहीं छोड़ी और दयावती मोदी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने दसबीं व इंटरमीडिएट परीक्षा में उच्च अंक हासिल कर स्कूल का ही नहीं बल्कि क्षेत्र में नाम रोशन किया है।
सीबीएसई ने 10 वीं व 12 वीं का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित किया। दयावती मोदी पब्लिक स्कूल की 12 वीं की छात्रा काव्या गुप्ता ने 98.02 अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने उसे बधाई देते हुये भविष्य में सफलता के आयाम यूं ही पूरा किये जाने को बधाई दी। इसके अलावा दयावती पब्लिक स्कूल के छात्र सूर्यांश खत्री 97.02 अंक प्राप्त कर स्कूल में द्वितीय स्थान, प्रियांशु सहरान ने 97.01 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इनके अलावा अनिरूद्व चौहान, अभिषेक सेठी, अर्पित जैन, आस्था शर्मा, खुशी त्यागी, देवांश, गारया जहाज, काव्या जैन आदि छात्र छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर अपने माता पिता व स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रधानाचार्य गुरमीत गुप्ता सहित स्टॉफ ने सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को बधाई दी है। डॉ0 केएन मोदी ग्लोबल पब्लिक स्कूल के छात्र 12 वीं साइंस वर्ग के छात्र केशव गोयल ने 98.04 अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने अभिभावकों व स्कूल का नाम रोशन किया है।
इसी क्रम में कॉमर्स वर्ग में श्रेया गुप्ता ने कॉमर्स वर्ग में उसने भी 98.04 अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह नेहा, संस्कार, कृप्ति, अनुशा, राधिका, स्नेहा, अंजली, छवि, दीपा, गौरी, रिद्विमा, नंदनी, कशिश, स्वस्तिका, तनु, खुशी, माधव, अनमोल, हर्षित, दिव्या जैन, कुणाल, अनुष्का, तमन्ना आदि ने भी 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। बच्चों की इस बेहतरीन उपलब्धि पर डॉ0 केएन मोदी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ0 डीके मोदी, प्रधानाचार्य व स्टॉफ ने उन्हें बधाई दी है।
टीआरएम पब्लिक स्कूल के दसवीं कक्षा के परीक्षा .परीणामों में ओजस्वी सिंह ने 482 अंक 96.0 4 प्रतिशत लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। आशुतोष शर्मा व कुणाल ने 95.02 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान व निक्की जिदंल ने 94. 4 प्रतिशत लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में अधिकतर विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये व विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 12 वीं में विज्ञान वर्ग में शाश्वत राय ने 96.04 प्रतिशत लेकर प्रथम स्थान, दिव्यांश ने 96. 2 प्रतिशत लेकर द्वितीय व आर्यन सिंह ने 95. 2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय में अधिकतर विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक प्राप्त किये व विद्यालय का औसत परीक्षा परिणाम 98. 02 प्रतिशत रहा। वाणिज्य वर्ग में अभिनव भारतद्वाज व रिद्वि गर्ग ने 94. 8 प्रतिशत लेकर प्रथम स्थान, कृष्णा गुप्ता ने 94 प्रतिशत लेकर द्वितीय स्थान व अदिति बंसल ने 93.08 प्रतिशत लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। उपरोक्त सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को प्रबंधक विनोद कुमार माहेश्वरी, गौरव माहेश्वरी, राधिका माहेश्वरी सहित प्रधानाचार्या रजनी ओहरी व समस्त विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। दयावती मोदी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या गुरमीत गुप्ता ने कहा की कोविड के खौफ में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित रही, लेकिन उन्होंने इसका दबाव ने मानते हुए बेहतर प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंक प्राप्त कर अपने माता पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया है।
उन्होंने बच्चों को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया व आगे इसी तरीके से अच्छे नंबर लाने के लिए शुभकामनाएं दी। कुछ छात्र- छात्राओं ने जंहा डाक्टर बनने, तो कुछ ने इंजीनियर, आईपीएस व आईएएस बनने की बात कही है, तो कुछ में देश सेवा का जज्बा देखा गया गया। परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता पर जमकर धमाल मचाया। छात्र- छात्राओं ने इस सफलता के अपने सही मार्ग दर्शन, माता पिता व गुरूजनों के संस्कारों को ही जीवन में उतार लेना बताया।