Modinagarपुलिस ने जंगल से दो शातिरों को विद्युत चोरी के समान व एक छोटेे हाथी वाहन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
भोजपुर थाना प्रभारी व एएसी मानूष पारिक ने बताया कि पुलिस ने गांव तलहैटा के जंगल से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुलफाम पुत्र सगीर व निसार निवासीगण मुरादनगर को मय चोरी किए विद्युत समान व एक छोटे हाथी वाहन के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह रात्री के समय एलटी लाइन व विद्युत की काॅयल चोरी करते है ओर फिर उसे बेचते है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *