Modinagar। बदमाशों ने एक मकान का ताला तोड़कर बीस हजार रुपये की नकदी व लाखों के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानान्तर्गत कृष्णाकुंज कॉलोनी अजय कुमार गुप्ता परिवार सहित रहते है। वह गाजियाबाद की एक निजी कंपनी में काम करते है और उनकी पत्नी निजी स्कूल में शिक्षिका है। वह अपनी पत्नी के साथ एक शोकसभा में शामिल होने के लिए गए थे। जब वह वापस आए तो मकान का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान इधर उधर बिखरा हुआ था। अजय गुप्ता ने बताया कि बदमाश मकान का ताला तोड़कर 45 ग्राम सोना, एक किलो चांदी व बीस हजार रुपये की नकदी चोरी करके ले गए। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।