Modinagar गुरुद्वारा रोड स्थित एक कॉलोनी से लापता हुई किशोरी के मामले में तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित पक्ष द्वारा दी तहरीर में आरोप लगाया गया है कि उनकी पुत्री कक्षा दस की छात्रा है, दो दिन पूर्व जब वह घर से कॉलेज जाने के लिये निकली। फिर उसके बाद वापस नहीं लौटी।
आरोप है कि उनकी पुत्री का आरोपी पक्ष के लोगों ने सुनियोजित तरीके से अपहरण कर लिया हैं। कॉलोनी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में भी आरोपि दिख रहंे हैं। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। गायब छात्रा का मोबाइल फोन स्वीच ऑफ आ रहा है। पुलिस ने इस प्रकरण में तीनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस गायब छात्रा व आरोपी पक्ष के मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर तलाश कर रही हैं। थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह का कहना है कि छात्रा को सकुशल बरामद किया जायेंगा। इसके लिए पुलिस टीम लगा दी गई है।