Modinagar | मोदीनगर के मोहिउद्दीनपुर-खरखौदा मार्ग पर गांव चुड़ियाला के पास शुक्रवार की सुबह 10 बजे एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। इसके अलावा 2 लोगों की हालत गंभीर है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिला मेरठ के थाना परतापुर के गांव सोलना निवासी असद (18) पुत्र सदाकत अपने 2 दोस्तों के साथ कार से शुक्रवार को मोहउद्नीपुर-खरखौदा मार्ग से जा रहा था।
गांव चुड़ियाला के पास अनियंत्रित हो गई कार
कार सवार गांव चुड़ियाला के पास पहुंचे तो अचानक कार अनियंत्रित हो गई। इसके बाद सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवकों को कार से बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान असद को मृत घोषित कर दिया गया।
हादसे के बाद लगा जाम
दोनों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद मोहिउद्दीनपुर खरखौदा मार्ग पर जाम लग गया।
पुलिस ने कार को सड़क से हटाकर यातायात शुरू कराया।
थाना प्रभारी ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।