Modinagar प्रसिद्ध सामाजिक संस्था पंचमुखी महादेव सेवा समिति द्वारा हरिद्वार, ऋषिकेश, गोमुख आदि से गंगाजल लेकर लौट रहे शिवभक्त कावड़ियों की सेवार्थ हेतु गत 20 जुलाई से बिसोखर रोड के सामने हाईवे पर लगाये गये शिविर का मंगलवार की शाम को धूमधाम के साथ समापन हो गया।
संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी दीपक चौधरी व उनकी धर्मपत्नी निधि चौधरी ने संयुक्त रूप से बताया कि समिति के प्रबंधक नगेंद्र चौधरी व मुनेश चौधरी के नेतृत्व में समिति द्वारा लगाया गया यह आठवां शिविर है। जिसमें कांवड़ियों के आराम से लेकर उनके भोजन, फल आदि की व्यवस्था की गई थी। समिति द्वारा कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में हजारों जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि मुहैया कराने के साथ ही क्षेत्र की अनेक कॉलोनियों को सैनिटाइज भी कराया गया था। इसके अलावा कोरोना काल की आपात स्थिति में अपनी डयूटी को अंजाम देने वाले सफाई व स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों सम्मानित भी किया गया था। दीपक चौधरी ने बताया कि वे स्वयं भगवान शिव के भक्त हैं, और पिछले काफी सालों से अपनी टीम के साथ कावड़ लेकर आ रहे हैं। कांवड़ लाने के दौरान वे रास्ते में भी अन्य कावड़ियों की विभिन्न प्रकार से सेवा करते हैं। दीपक चौधरी ने बताया कि शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा करने के साथ ही अपने क्षेत्र व समाज की सेवा करने का कार्य वे निरंतर जारी रखेंगे। सेवा शिविर में कावड़ियों की सेवा करने वाले सेवादारों में दिनेश रुहेला, अरविंद माथुर, विजय कुमार, अरनव चौधरी, हरलीन चौधरी, तुषार शर्मा, विशाल शर्मा, किरणपाल चौधरी, सोरन सिंह फौजी, कुसुम चौधरी, दुर्गेश, अंजलि, अमितेज जैन, उज्जवल चौधरी, शिखा चौधरी, रोहित सक्सेना, नरेंद्र कुमार, छोटा योगी, चिराग चौधरी, शिवम चौधरी, संजय चौधरी, पप्पू बुलट, रजत गिरी, प्रवीण चौधरी,ऐनी चौधरी, मोहित, अक्षय कुमार, आयुष कुमार, राधे चौधरी, अनन्या चौधरी, रवि, उज्जवल रुहेला, शुभ, राहुल, कुलदीप, मीनू आदि शामिल थे। इसके अलावा राष्ट्रीय परशुराम परिषद के सौजन्य से सीकरी फाटक स्थित गौरी शंकर मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देवदत्त वत्स, महेंद्र सिंह चंदेला, संजय प्रधान, ब्रह्मम सिंह, डॉ0 नरेंद्र त्यागी, ललित मोहन, सोनू सिंगल आदि उपस्थित रहे। गाजियाबाद, दिल्ली जाने वाली सभी शिव भक्तों का भारतीय युवा संस्था के सौजन्य से रोहित कुमार सक्सेना, नरेंद्र कुमार सैन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को भी सम्मानित किया। साथ ही संस्था ने कावंड़ सेवा में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस मित्र, सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया इस अवसर पर संदीप सैन, प्रिंस सक्सेना, दौलत जांगिड़, विनोद भटनागर, दीपक चौधरी, श्रीमती निधि चौधरी, नीरज सक्सेना, तुषार गर्ग, तुषार, रोहित अग्रवाल, आशीष कश्यप, साधना शर्मा, सीमा कौशिक, रुचि गुप्ता आदि मौजूद रहें। राजचौराहे पर आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से आकर्षक व सुसज्जित कांवड़ झाकियों को लाने वाले बुजुर्ग महिला व किशोर कांवड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित गोयल ने की। उन्होंने कहा कि संगठन व्यापारिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक परिस्थितियों में भी सहभागिता कर समाज की प्रति अपने दायित्वों को निभा रहा है। इस मौके पर निर्दाेष खटाना,, पंकज गोयल, श्रीराम अग्रवाल, अमित शर्मा, अनुज कौशिक, पवन गोयल, पवन सोनी, नितिन शर्मा, पीयूष अग्रवाल, जगदीश मदान, धीरज आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *