Modinagar – आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड बनाने हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडों की संख्या में लोग लाभांवित हुए। मानवतापुरी स्थित सारा रोड पर आयासेजित शिविर के आयोजन में मुख्य भूमिका समाजसेवी कृष्ण रूहेला ने निभाते हुए योजना से होने वाले लाभ के बारे में लोगों को बताया। शिविर में लगभग 300 लोगों के हेल्थ कार्ड बनायें गयें। अभ्यार्थियों को अवगत कराया गया, कि सरकार द्वारा जल्दी ही इस योजना का लाभ अभ्यार्थियों को दिया जायेंगा। इस मौके पर विपिन रुहेला, रोहित राजपूत, राजू चौधरी, ललित शर्मा, सुरेश चंद, पारले आदि मौजूद रहें।
