हाइलाइट्स
कैमरे के तौर पर गूगल Pixel 7a में 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा
गूगल Pixel 7a Android 13 के साथ आता है.
गूगल Pixel 7a में 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
गूगल ने अपने I/O 2023 इवेंट में बजट किंग फोन पिक्सल 7a लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को स्पेशल लॉन्च प्राइज़ 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. हालांकि बता दें कि इसकी असल कीमत 43,999 रुपये है. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर 11 मई से शुरू हो गई है. दरअसल गूगल के इस फोन पर कई तरह के लॉन्च ऑफर दिए जा रहे हैं, और इसे बैंक कार्ड के ज़रिए सस्ते में खरीदा जा सकता है.
ग्राहक तीन महीने के लिए YouTube प्रीमियम और तीन महीने के लिए Google One (100GB) सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- गूगल के पहले फोल्डेबल फोन ने की एंट्री, 1.5 लाख है कीमत, डिज़ाइन देख नहीं हटेगी नज़र
खास हैं स्पेसिफिकेशंस
देखने में ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए पिक्सल 7 की तरह लगता है. पिक्सल 7a में 6.1 इंच का स्क्रीन मिलता है. और ये 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. डिस्प्ले में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. Pixel 6a की तरह, Pixel 7a को भी पानी और धूल से बचाव के लिए IP67 रेटिंग मिलती है. कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज प्रीमियम फोन नए Tensor G2 चिप के साथ आता है.
कैमरे के तौर पर इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिलता है. सेल्फी के लिए गूगल पिक्सल 7a में 13 मेगापिक्सल का कैमरे मिलता है. फोन में मैजिक इरेज़र और गूगल फोटोज के जरिए फोटो अनब्लर जैसे फोटो एडिटिंग फीचर भी मिलता है.
Google का कहना है कि Pixel 6a की तुलना में Pixel 7a के मुख्य कैमरे में 72% बड़ा सेंसर है, जो रात में बेहतर फोटो क्लिक करने की अनुमति देगा.
Android 14 के लिए तैयार
गूगल Pixel 7a Android 13 के साथ आता है और Android 14 बीटा के लिए भी एलिजिबल है. फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. डिवाइस में सिंगल फिजिकल नैनो सिम कार्ड स्लॉट है और यह eSIM को भी सपोर्ट करता है.
अडिशनल फीचर्स के तौर पर इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wifi 6e और ब्लूटूथ 5.2 शामिल हैं. फोन में पावर के लिए 4,385mAh की बैटरी है, जो कि 20W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 18W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
.
Tags: Flipkart, Google, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : May 11, 2023, 09:37 IST