Modinagarउत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में स्टैंडर्ड डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर देवेंद्रपुरी निवाड़ी रोड पर रविवार को आयोजित एक कैंप में 203 लोगों की रक्त जांच कराई गई।
संगठन के अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि संगठन द्वारा 55 तरह की जांच जैसे सीबीसी, ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट, लिवर फंक्शन टेस्ट, यूरिन टेस्ट को एक छत के नीचे एक साथ कराया गया। इतनी जांचों की कीमत आमतौर पर 1000 के आसपास होती है, लेकिन संगठन एवं जांच कंपनी के माध्यम से यह जांच केवल 100 रजिस्ट्रेशन शुल्क में कराई गई। चिकित्सकों द्वारा करीब 100 रोगियों को निःशुल्क परामर्श भी दिया गया। संगठन के महामंत्री निर्दोष खटाना व उपाध्यक्ष विपिन चौधरी द्वारा व्यापारी वर्ग, अधिवक्ता, अध्यापक के अलावा अरुण चौहान, प्रवीण सोनी, हर्ष कुमार, महेश कश्यप, सीमा अरोड़ा, प्रतिभा गर्ग आदि व्यापारी बंधुओं ने योगदान दिया। उपस्थिति लोगों में अभय सिंह, आयरन चिकारा, अमन, मुकुल अरोड़ा, डॉ0 महेश वेद, सतीश अग्रवाल, संजीव शर्मा, मनोज सोनी, गौरव रुहेला आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *