Investment in Kashmir- India TV Paisa
Photo:INDIA TV कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

Investment in Kashmir: भारत दुनिया में बिजनेस करने का सबसे बड़ा हब बनता जा रहा है। एक से बड़ी एक कंपनियां यहां निवेश कर अपना व्यापार बढ़ाना चाहती हैं। वह इस बात को समझ चुकी हैं कि यहां पर कस्टमर बेस काफी बड़ा है तो ग्रोथ की संभावना किसी दूसरे देश के मुकाबले काफी अधिक है। यही वजह है कि कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक निवेश हो रहे हैं। इस बार कश्मीर में निवेश होने की खबर आई है। यह निवेश दुबई स्थित बुर्ज खलीफा को बनाने वाली कंपनी एमार कंपनी करने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने जम्मू-कश्मीर में 500 करोड़ रुपये का निवेश करने का योजना बनाया है। बता दें कि कंपनी ने केंद्र शासित प्रदेश में पहले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश वाली परियोजना का रविवार को शिलान्यास किया। 

Kashmir News manoj sinha

Image Source : INDIA TV

कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शिलान्यास करते हुए

10,000 से अधिक लोगों को रोजगार देने की क्षमता

इस परियोजना के तहत श्रीनगर के बाहरी हिस्से में एक शॉपिंग मॉल और बहुमंजिले भवन का निर्माण किया जाएगा। केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घाटी में शिलान्यास समारोह के दौरान कहा कि 500 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना में 10,000 से अधिक लोगों को रोजगार देने की क्षमता है। केंद्र के 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहली एफडीआई परियोजना है। एमार समूह के सीईओ अमित जैन, बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय और अभिनेत्री नीतू चंद्रा शिलान्यास समारोह में उपस्थित थे। सिन्हा ने एमार समूह से परियोजना को तीन साल की समयसीमा से पहले पूरा करने का आग्रह किया।

तय समय से पहले पूरा होगा काम

 सिन्हा ने कहा कि यदि संसद परिसर का काम 1.5 साल के भीतर पूरा किया जा सकता है, तो हम निश्चित रूप से इसके तय समय से पहले पूरा होने की उम्मीद कर सकते हैं। जैन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में उनकी कंपनी के निवेश का गहरा असर होगा। उन्होंने कहा कि हर एक रुपये के निवेश के साथ नौ रुपये का और निवेश होगा। इस तरह 500 करोड़ रुपये का निवेश आगे चलकर 5,000 करोड़ रुपये के निवेश में बदल जाएगा।

Latest Business News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *