यूपी के बुलंदशहर जिले के अनूपशहर कोतवाली में तैनात महिला एसआई द्वारा 1 जनवरी को आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मुरादाबाद पीटीसी में तैनात एक पीटीआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। महिला एसआई के परिजनों ने के खिलाफ तहरीर दी थी।
बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार ने बताया कि अनूपशहर कोतवाली में तैनात रहीं 30 वर्षीय आरजू पंवार ने 1 जनवरी 2021 को किराए के कमरे में शाम के समय फांसी लगा ली थी। उस समय उन्होंने एक 7सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमें इस कृत्य को उन्होंने स्वयं जिम्मेदार बताया था। जिसके बाद परिजन शव को ले गए थे ।
एसआई के भाई ने दी तहरीर करीब 22 दिन बाद महिला एसआई के भाई मनीष ने एक तहरीर दी। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद पीटीसी में तैनात एक पीटीआई से आरजू के संबंध हो गए थे। अब आरजू की अगले महीने शादी थी। जिसको लेकर पीटीआई आरजू पर शादी ना करने का दबाव बना रहा था। वह शादी तुड़वाने के लिए उसे लगातार परेशान कर रहा था। जिसको लेकर आरजू ने यह कदम उठाया।
पीटीआई पर मुकदमा दर्ज एएसपी के मुताबिक परिजनों की तहरीर पर आरोपी पीटीआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वहीं इस मामले में निष्पक्ष जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर पीटीआई के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
शामली निवासी थीं एसआई आरजू शामली जिले के गांव भैंसवाल निवासी 30 वर्षीय आरजू पंवार उपनिरीक्षक बुलंदशहर जिले के अनूपशहर थाने में तैनात थी। करीब दो साल पहले उनकी पोस्टिंग बुलंदशहर में हुई थी। डेढ़ साल से वह अनूपशहर थाने में तैनात हुई थीं। वह 2015 बैच उपनिरीक्षक थीं। वह एलडीएम इंटर कालेज के पास विपिन भारद्वाज के मकान में किराए पर राह रही थीं। वहीं उन्होंने कमरे में फंसी लगा ली थी। मौके पर एक सुआइड नोट भी छोड़ा था।