Modinagar। बोधिसत्व बिहार भूपेंद्रपुरी में बैसाख माह की त्रिविध बुद्ध पूर्णिमा बड़े ही उत्साह के साथ मनाई गई। जिसमें अनेक लोगों ने हिस्सा लिया।
त्रिरत्न बौद्ध महासंघ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुबह वंदना, बुद्ध पूजा, धम्ममित्र शशि गौतम, सभासद सीमा गौतम, ओमबीरी निमेष ने संयुक्त रूप से की। इस कार्यक्रम की मुख्य प्रवचनकर्ता धम्मचारिणी आर्यमणि ने बुद्ध के जन्म व गृह त्याग, बुद्धत्व की प्राप्ति, संघ की स्थापना व बुद्ध के जीवन काल से महापरिनिर्वाण तक की सभी घटनाओं को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में विमलकांत बौद्ध की बेटी का नामकरण किया। जिसका नाम वान्या बौद्ध रखा गया। विमलकांत बौद्ध की ओर से सामूहिक खीर वितरण व भोजन का आयोजन किया। आर्यमणि व अन्य धम्म बंधुओ ने मिठाई, व फल भी वितरित किये। कार्यक्रम में सबके सुखी होने की गाथा को पाली भाषा मे उच्चारण किया गया। इस कार्यक्रम में धम्मचारी विमलप्रिय, ज्ञानसागर, शांतिशील, रतन्वजरी, विमलादित्य, ताराचंद गौतम, ओमकार, राजकुमार कैन, अर्चना राव, बिरहम सिंह, लीलाधर, पंकज आनंद, विजय कश्यप, आनन्द भारती, ईश्वरचंद, गौरव गौतम, गोपाल, सतपाल सिंह, हुकम सिंह, ओमबती कैन सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विनोद गौतम पूर्व सभासद का सहयोग सराहनीय रहा।