<p>महिलाओं के इनरवियर्स में ब्रा सबसे महत्वपूर्ण होती है, चाहे वह पैडेड, लेस वाली, अंडरवायर्ड या स्पोर्ट्स हो, अगर इनका सही चुनाव न किया जाए, तो शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने में देर नहीं लगती. हालांकि, मार्केट में एक नई चीज आ चुकी है, जिसे महिलाओं द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, वह है ब्रालेट्स. इनकी डिमांड कभी ज्यादा है और लड़कियां इसे काफी पसंद भी कर रही हैं. ऐसा शायद इसलिए भी है क्योंकि उन्हें इन दोनों के बीच का अंतर नहीं पता है. इसलिए हम आज आपको इन दोनों के बीच का अंतर बताने जा रहे हैं, जिससे कि आप इन्हें इस्तेमाल करने के सही अवसर के बारे में जान सकें.</p>
<h2>बनावट</h2>
<p>ब्रालेट्स की बनावट और यहां तक कि इनकी डिज़ाइन्स बहुत अलग तरह की होती हैं. उनके कप मुलायम होते हैं और ये वायर्ड यानी तार वाले नहीं होते. जबकि ब्रा इसके विपरीत हैं. इनमें आम तौर पर तार होते हैं और टाइप के मुताबिक इनकी बनावट तय की जाती है. ब्रालेट्स की डिजाइन और आकर्षण पर ज्यादा ध्यान केंदित करते हैं. वहीं ब्रा का पूरा फोकस सपोर्ट देने पर होता है. इन दोंनों में जो सबसे मुख्य अंतर है वह यह है कि ब्रालेट को आप एक कपड़े के रूप में पहन सकती हैं, तो वहीं ब्रा को कपड़े के अंदर इनरवियर की तरह पहना जाता है. </p>
<h2>मैटेरियल</h2>
<p>आज के समय में ब्रालेट और ब्रा को बनाने के लिए कई तरह के मैटेरियल्स का इस्तेमाल किया जाता है. इनके कपड़े सूती, लेस वाले, रेशम या साटन के हो सकते हैं. हालांकि, ब्रा को बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इनका मकसद सपोर्ट देना है. ब्रालेट्स को अनकेन्वेशनल मैटेरियल से बनाया जा सकता है क्योंकि इसका इस्तेमाल शो ऑफ के लिए ज्यादा किया जाता है. ब्रालेट्स कई तरह टेक्स्चर और बनावट में उपलब्ध होते हैं.</p>
<p>लाइनिंग<br />ब्रा में कप साइज़ और पैडिंग होती है जो पुश-अप सहित नरम से लेकर मोटी मैटेरियल तक होती है. ये आकार देने और वॉल्यूम देने में भी मदद करते हैं. दूसरी ओर, ब्रालेट्स में स्ट्रैटेजिक लाइनिंग होते हैं, जो आम तौर पर डिज़ाइन और फैशन पर फोकस करते हैं.</p>
<h2>ब्रा और ब्रालेट्स की वैरायटी</h2>
<h3>ब्रा के विभिन्न प्रकार</h3>
<p>बालकॉनेट<br />स्ट्रैपलेस<br />टीशर्ट<br />प्लंजिंग नेक लाइन<br />पुश अप<br />बैंडिउ<br />स्टिक ऑन<br />मैटरनिटी<br />मिनिमाइज़र<br />स्पोर्ट्स ब्रा</p>
<h2>ब्रालेट के प्रकार</h2>
<p>लॉन्गलाइन<br />रेसरबैक<br />हाई नेक<br />स्ट्रैपी<br />हॉल्टर<br />ट्रायंगल</p>
<p>इसलिए अपने लिए ब्रा या ब्रालेट चुनते हुए आराम को ध्यान में रखें. </p>