Lakhisarai – बिहार के लखीसराय में बम धमाका हुआ है। इसमें 3 बच्चे समेत 7 लोग जख्मी हो गए। सभी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि बम से बच्चे खेल रहे थे, तभी पहले एक बम फटा, फिर चंद पल में दो और बम धमाके हुए। वहां मौजूद 7 लोग इसकी चपेट में आ गए। उनकी हालत गंभीर है। इसमें तीन बच्चे, एक लड़की, दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि 10 मीटर दूर ईंट की दीवार भी ढह गई। धरती के कंपन से इलाके में सनसनी फैल गई।आनन-फानन में सभी को लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एक बच्चे (सोनू कुमार) और महिला (सुंदरी देवी) की हालत गंभीर है। पूरा मामला पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत वलिपुर गांव का है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही SP और SDPO दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।
SP ने बताया- देसी बम था
SP सुशील कुमार ने बताया कि रस्सी से बांधा गया देसी बम था। जानकारी मिली है कि वलीपुर गांव के शंकर रजक के नव निर्माणाधीन मकान में तीन बम एक झोले में ईंट के नीचे रखे हुए थे। सोमवार करीब सुबह 10 बजे बच्चे खेलते-खेलते वहां पहुंचे और झोले को उठा लिया। बम निकालकर उससे खेलने लगे कि अचानक धमाका हुआ। SP ने बताया कि बम या किसने और किस उद्देश्य से रखा, इसी पड़ताल की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ भी चल रही है।
घायलों में ये शामिल हैं
घायलों की पहचान वलीपुर निवासी मुकेश रजक का पुत्र दिलखुश कुमार (8), शंकर रजक की पत्नी मंजू देवी (55) और पुत्री अनीता कुमारी (18), दिलीप रजक की पत्नी सुंदरी देवी (30), उत्तम रजक की पत्नी मनी देवी (60), दिनेश रजक का पुत्र बबलू कुमार (10) और सोनू कुमार (12) गंभीर रूप से घायल हो गए।