Modinagar | मुरादनगर तहसील क्षेत्र में खो-खो टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम नगर के लीलावती रामगोपाल सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ। यहां स्कूल की टीम ने मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सीबीएसई द्वारा मंडल स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन करता है।
मुरादाबाद में क्लस्टर खो-खो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
गुरुवार को मुरादाबाद में क्लस्टर खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें 90 से अधिक स्कूलों की टीम ने भाग लिया। खो-खो प्रतियोगिता में लीलावती रामगोपाल सरस्वती शिशु मंदिर की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया है। शुक्रवार को लीलावती रामगोपाल सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में स्कूल की टीम के खिलाड़ियों को प्रणाम पत्र व स्मृति चिन्ह देकर देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सोम गिरी ने विजेता खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन्होंने चार चांद लगाते हुए क्षेत्र में स्कूल का नाम रोशन किया है और मुझे आशा है कि इसी प्रकार स्कूल का नाम आगे भी बढ़ाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अब खो-खो खेल में भी करियर बनाया जा सकता है। इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष सुमित कुमार गुप्ता, प्रबंधक विनोद जिंदल ,कोषाध्यक्ष अरविंद भारतीय ,वरिष्ठ सदस्य अशोक अग्रवाल ,उप प्रधानाचार्य कमल सिंह व अन्य लोग मौजूद रहें ।