Modinagar। बीती रात दो पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ। दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इस दौरान पथराव भी हुआ। कई लोगों को चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। पुलिस की तरफ से दोनों पक्षों के 17 लोगों के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गांव नंगलाबेर में हरिशचंद व मनोज पक्ष के बीच काफी समय से तनातनी चल रही है। आए दिन उनके बीच कहासुनी होती है। बीती रात भी उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की बात मारपीट तक आ गई। इसके बाद दोनों ने फोन कर अपने-अपने साथियों को वहां बुला लिया। हरीशचंद की तरफ से बबली, रवि, सन्नी, जगदेव, भूरा व अन्य और मनोज की तरफ से राजू, चमन, अजय, आकाश, अभिषेक, दीपक, मोहित, फतेह, फिरे, कुलदीप हाथों में लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए। इसके बाद उनके बीच जमकर लाठी-डंडे चले। एक-दूसरे पर पथराव भी किया गया। कई लोग इसमें घायल हो गए। हंगामा होता देख आस पड़ोस के लोग भी घरों में घुस गए। सूचना पर भारी पुलिस बल गांव में पहुंचा। हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया गया। साथ ही मौके पर वीडियोग्राफी भी कराई गई। कुछ लोग पुलिस को देख वहां से भाग निकले। मामले में भोजपुर थाना प्रभारी मानुष पारिक ने बताया कि पुलिस की तरफ से मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वीडियोग्राफी के आधार पर मुकदमे में और नाम भी शामिल किए जाएंगे। फिलहाल पांच को जेल भेजा गया है। शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *